• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी की पुत्री के अपहरण का प्रयास:रिपोर्ट-=आयुष साहू

  • झांसी । नवाबाद थानाक्षेत्र के इलाहाबाद बैंक चोराहे से दिन दहाड़े मारुति बैन सवार 3 बदमाशो ने 11 वर्षीय बालिका सर्राफा व्यापारी की पुत्री का अपहरण करने का प्रयास किया । लेकिन बालिका की बहादुरी के चलते बदमाश सफल नही हो सके ।
    जानकारी के अनुसार कोतवाली के बड़ा बाजार निवासी अमित सोनी की 11 वर्षीय पुत्री दीक्षा का आज मारुति बैन सवार 3 बदमाशो ने अपहरण करने का प्रयास किया
    लेकिन बालिका ने बदमाशों के सर में पानी को बोतल मार कर वहाँ से भागने लगी । कुछ दूरी तक बदमाश ने  पीछा किया लेकिन बालिका एक बाइक सवार की सहायता लेकर बाइक पर बैठ कर घर पहुच गई ।
    बाद में परिजनों ने नवाबाद पुलिस को सूचना दी

Jhansidarshan.in

You missed