• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

16 को आयोजित होगा आइआरटीएसओ का टिकट मंडलीय टिकट चेकिंग समागम:रि-आयुष साहू

16 को आयोजित होगा आइआरटीएसओ का टिकट मंडलीय टिकट चेकिंग समागम:रि-आयुष साहू

झाँसी | आज नीरज त्रिपाठी, उमर खान, धीरज दास, सतीश गुप्ता आदि उपस्तिथी में आइआरटीएसओ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनीष शृंगिऋषि तथा मंडल कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह ने आज प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मंडलीय टिकट चेकिंग समागम दो दिवसों में आयोजित किया जाएगा इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गनाइजेशन का मंडलीय टिकट चेकिंग समागम आगामी16 सितंबर को बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम और 17 सितंबर को बुंदेलखंड रेलवे क्लब में आयोजित किया जाएगा | उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को “बंधन” नाम दिया गया है | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री उमा भारती उपस्तिथ होंगी तथा इसके साथ ही कार्यक्रम में झाँसी मंडल टिकट चेकिंग स्टाफ के अलावा देशभर के विभिन्न मंडलों से आये टिकट चेकिंग स्टाफ के प्रतिनिधि शामिल होंगे | एवं अन्य विषयों पर भी कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी गई l

neeraj sahu

Jhansidarshan.in