• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए जेसीआई कोहिनूर ने नेचर वॉक करके मनाया ग्रीन डे:रि.-आयुष साहू

आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए जेसीआई कोहिनूर ने नेचर वॉक करके मनाया ग्रीन डे:रि.-आयुष साहू

झाँसी | जेसीआई कोहिनूर द्वारा देसी सप्ताह के ग्रीन डे के अंतर्गत अध्यक्ष वैशाली पुन्शी एवं कार्यक्रम संयोजक सोनम माखीजा एवं कंचन कारनानी के संयुक्त नेतृत्व में कोहिनूर के सदस्य द्वारा प्रकृति के बीच में जाकर एक सुंदर संदेश देते हुए ग्रीन डे मनाया गया | सचिव राखी बजाज ने बताया कि हम सब बहुत भाग्यशाली हैं जो हमें प्रकृति की सुंदरता हरियाली देखने को मिल रही है | लेकिन कटते हुए पेड़ बढ़ती हुई ग्लोबल वार्मिंग अगर इसी तरह चलता रहा तो हमारे आगे आने वाली पीढ़ी को यह हरियाली यह प्रकृति की सुंदरता नसीब नहीं होगी | कोहिनूर के द्वारा निरंतर गोगरी मिशन यही संदेश देता है कि प्रकृति को बचाएं “सेव द नेचर सिक्योर लाइफ” इस प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है | इस तरसती प्रकृति के लिए हमारे कुछ कर्तव्य है | पेड़ों को बचाएं झांसी को हरित झांसी बनाएं ताकि जिस तरह आज हम प्रकृति की सुंदरता देख रहे हैं वैसे ही हमारे आने वाली पीढ़ी भी देख सकें| कार्यक्रम में सदर कैंट एरिया में टाइगर प्रवाल पार्क में बच्चों को ले जा कर प्रकृति के महत्व को समझाया गया|
इस अवसर पर काजल कुशवाहा, फातिहा खान, भूमिका सिंह, नेहा अश्विनी, शालिनी पराडकर ,कंचन गोपाल रानी आदि उपस्थित रहें | सचिव राखी बजाज द्वारा आभार व्यक्त किया गया

neeraj

 

Jhansidarshan.in

You missed