• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

महिलाओ की शिक्षा से देश,प्रदेश,गाँव और परिवार सहित विकसित-सीडीओ:रि.-आयुष साहू

झाँसी | आज झाँसी,ललितपुर,जालौन,हमीरपुर,उन्नाव,शामली,ओरैया,बागपत तथा इटावा में ब्लाकों में रहकर 45 दिन तक महिलाओं को जागरूक कर समूह बनाने तथा व्यापार में लाभ प्राप्ति कि जानकारी दी | महिलाओ की शिछा देश,प्रदेश,गाँव और परिवार सहित विकसित समाज का सर्वागींण विकास है | अगर है महिलायें शिक्षित होंगी तो उससे अपने आस पास के वातावरण सहित पूरा देश-प्रदेश भी शिक्षित होगा |यह विचार मुख्य विकास अधिकारी ए दिनेश कुमार ने आज पं दीनदयाल उपाध्याय सभागार में पं. दीनदयाल अंत्योदय योजना-आरएनएलएम उ प्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम्य विकास विभाग उ प्र द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सीआरपी डीब्रीफिंग कार्यशाला में अध्यक्षता करते हुए कहे |
उन्होंने बताया कि तेलंगाना राज्य से आयी महिला सदस्यों के 45 दिन के परिश्रम से इस माह जनपद में 222 समूह गठित किये गए है | इस मोके पर संख्याधिकारी राम कुमार खरे सहित समस्त जनपदों के उपायुक्त तथा बड़ी संख्या मे महिला समूह उपस्तिथ रहे |

Jhansidarshan.in

You missed