• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पहले बकरी, फिर गाय करंट लगने से मृत्यु : पहुंचे महानगर अध्यक्ष = ayush sahu

झाँसी | गल्ला मंडी में रोड तालपुरा में बिजली की 11000 की लाइन से 1 गाय करंट लगने से मर गई है l और बीते रोज करंट लगने से बकरी भी मर चुकी है l जबकि यहाँ पर 55 दुकानदार और कुछ परिवार निवास कर रहे हैं l स्थानीय लोगों की सूचना पर मोके पर बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष आनंद साहू ने बताया की मुझे सूचना मिली यहां पर एक गाय करंट से मृत पड़ी हुई है l और बीते रोज करंट लगने से बकरी भी मर चुकी है l संबंधित विभाग नगर निगम द्वारा यह कार्य कराया गया था l खंबे के बिल्कुल नजदीक ऐसी स्थिति में कभी भी कोई और बड़ी घटना हो सकती है l यहा पर आस-पास बच्चे खेलते रहते हैं, यदि अतिशीघ्र इसका समाधान नहीं हुआ तो कोई बड़ी घटना हो सकती है l मौके पर इस घटना के बारे में संबंधित बिजली विभाग के जेई व पावर हाउस पर अवगत कराया और अति शीघ्र खंबे के करंट को सही कराने के लिए कहा गया l

Jhansidarshan.in