• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गौवंश से भरे कंटेनर को पूॅछ पुलिस ने पकड़ा : रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी – थाना पूॅछ पुलिस ने बिति रात्रि को बैलों से भरे एक कंटेनर ट्रक को पकड़ लिया और दो लोगों को हिरासत में ले लिया। कंटेनर में 26 बैल भरे हुये थे, उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि एरच की ओर से एक कंटेनर ट्रक कानपुर की ओर जा रहा है, जिसमें गौकशी के लिए ले जा रहेे बैल लदे हुये हैं, सूचना मिलतेे ही   पुलिस सक्रिय हुई और हाईवे पर चैकिंग करने लगी, चैकिंग के दौरान पुलिस को कंटेनर क्रमांक एच आर 55 के 1074 के चालक को रुकने का इशारा किया तो चालक ने ट्रक नहीं रोका और स्पीड़ बढ़ाकर भागने लगा, ट्रक को भागता देेख पुलिस ने ट्रक का पीछा कर ग्राम ढेरी की पुलिया के पास पकड़ लिया। ट्रक चालक ने अपने आप को पुलिस सेे घिरता देख चालक व क्लीनर कंटेनर से उतरकर भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेेेराबंदी करते हुए धर दबोचा, पुलिस ने कंटेनर खुलवाया तो उसके अंदर गौवंश के 26 बैल बरामद कर लिये, पुलिस कंटेनर को थाने ले गयी। चालक इशरार खां निवासी ग्राम तालबा तिवाड़ी थाना पूरामुफ्ति जिला कौशाम्बी व क्लीनर रविरैदास निवासी मुहल्ला मियाटोला कस्बा व थाना जहांनाबाद जिला फतेहपुर के खिलाफ गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर‌ लिया। पुलिस ने कंटेनर में भरे 26 गौवंशों को गांववालो के सुपुर्द कर दिया।

रिपोर्ट
धीरेन्द्र रायकवार
मोठ
Jhansidarshan.in

You missed