मोंठ/झाँसी – कस्बा मोंठ के नेशनल हाईवे मार्ग पर ग्राम भुजौंद के पास एक मिनी ट्रक ने आपे में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से आपे में सवार चार सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोंठ में भर्ती कराया गया, जहाँ महिला व दो लड़कियों को झाँसी अस्पताल रेफर किया गया। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि आपे वाहन मोंठ से पूंछ जा रहा थी। ग्राम भुजौंद के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे मिनी ट्रक ने आपे में टक्कर मार दी, जिससे आपे में बैठी राधा (8) ग्राम देगुवां थाना शाहजहांपुर, ग्यावती (75) अमगांव थाना पूंछ, हंसा (13) अमगांव थाना पूंछ तीनों को गंभीर हालत होने पर झाँसी रेफर कर दिया गया, इसके अलावा गजराज सिंह (68) ग्राम खिल्ली थाना पूंछ को मोंठ अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट
धीरेन्द्र रायकवार मोंठ