झांसी की इन महिलाओं ने, उनके इस अंदाज को सबने हैं सराहा आप भी देखें-रि.मोहम्मद इरशाद मंसूरी
झांसी \ जेसीआई कोहिनूर ने अपने 1 वर्ष पूर्ण होने पर आदिवासी बच्चों के साथ मिलकर धूमधाम से मनाया जन्मदिन l आज जेसीआई कोहिनूर के 1 वर्ष होने पर अध्यक्ष वैशाली पूंजी द्वारा आदिवासी लोगों के बीच जाकर उनके बच्चों के साथ मिलकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया l सबसे पहले बच्चों के बीच जाकर केक कांटा उन्हें जन्मदिन वाली टोपियां वितरित की सभी बच्चों को केक का बाटा गया l सचिव राखी बजाज ने कहा की बच्चों की खुशी देखकर हम सब को भी अच्छा लगता है l हमारी कोशिश शुरू से ही यही रही है कि हम बच्चों के बीच खुशियां बांटते रहें | जो खुशियां इन्हें नहीं मिल पाई है वह खुशियां हम समय-समय पर अपनी संस्था के माध्यम से अपनी सामर्थ्य के माध्यम से देना चाहते हैं l सभी बच्चों को संस्था के पदाधिकारियों ने टॉफियां चिप्स के पैकेट खाने पीने का सामान वितरित किया इस मौके पर मौजूद रही कंचन कारनानी, राखी बजाज, शालिनी पराड़कर, सलूजा अग्रवाल, शालिनी गुरबख्शणि, शिवाली अग्रवाल, मेघा अग्रवाल और पूजा सुंदरानी आदि रहे सचिव राखी बजाज ने सभी का आभार व्यक्त किया |