राज्यमंत्री द्वारा 80 मेधावी छात्र-छात्रा सम्मानित,कोरी समाज के
झांसी | आज अखिल भारतीय कोरी कोली महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में मेधावी छात्र छात्राओं तथा प्रमुख समाजसेवियों को सम्मानित किया गया जनपद के राजकीय संग्रहालय में |कार्यक्रम की अध्यक्षता राठ हमीरपुर विधायक मनीषा अनुरागी ने की | समाज के कुल 80 मेधावी छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी द्वारा सम्मानित किया गया | इस मौके पर राज्यमंत्री मन्नू कोरी ने कहा कि शिक्षा समाज के विकास का माध्यम बनती है | महासभा द्वारा मेधावियों को सम्मानित करके शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिस्पर्धा को जन्म दिया गया है | आज सम्मानित होने वाले सभी छात्र छात्राएं आने वाला देश का भविष्य हैं | उनके विकास में मुझसे जो भी बन पड़ेगा उसे मैं पूरी ताकत के साथ निभाऊंगा | इस मौके पर संत कबीर साहब की प्रतिमा और शॉल उड़ाकर उन्हें सम्मानित किया गया समस्त छात्र-छात्राओं को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र तथा समाजसेवियों को सम्मानित किया | इस मौके पर फिरोजाबाद से पधारे प्रधानाचार्य भगवानदास, मौसम विभाग दिल्ली के निदेशक वैज्ञानिक आर वी वर्मा सहित समस्त समाज उपस्तिथ रहा |