• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी के थानों का बुरा हाल:अफसरों के अफसर बदल गए:अपराधी करें वारदात,पुलिस दे साथ-=उदय ऍन.कुवाहा:सम्पादकीय

झाँसी के थानों का बुरा हाल:अफसरों के अफसर बदल गए:अपराधी करें वारदात,पुलिस दे साथ-=उदय ऍन.कुवाहा:सम्पादकीय

झांसी l इन दिनों प्रदेश में जगह जगह यह चर्चा हो रही है की योगी सरकार में अपराध का ग्राफ और भी बढ़ गया है l जहां पुलिस अपराधियों का सम्मान करती हो वहां अपराध कैसे रुक सकता है l योगीराज में अपराधी बेलगाम हो गए हैं l एक ओर योगी जी यूपी से जुर्म और मुजरिमों का सफाया करने के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं l वही प्रदेश की पुलिस उनके दावों का जनाजा निकालती नजर आ रही है l योगी सरकार आने से सत्ता के चेहरे बदल गए, राजनीति के गलियारों के मोहरे भी बदल गए l सिपाही बदले ,दरोगा बदल गए l अफसर बदले अफसरों के अफसर बदल गए l
लेकिन यूपी में जुर्म की तस्वीर और तकदीर आज भी नहीं बदली l आए दिन हो रही घटनाओं में अक्सर देखा जा रहा है कि पीड़ित द्वारा पुलिस से शिकायत करने के बावजूद भी अपराधियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है l कई बार तो पीड़ितों को थाने से भगा दिया जाता है और यदि पुलिस अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज भी कर ले तो उन्हें गिरफ्तार नहीं करती l जिससे अपराधी खुलेआम घूम कर पीड़ितों को राजीनामा करने के लिए दबाव बनाते हैं l जिससे पीड़ितों को मजबूरी में निराश होकर अपराधियों से राजीनामा करना पड़ता है l जन चर्चा तो यहां तक है कि कई थानों में अपराधियों की खूब खातिरदारी की जा रही है l कई मामलों में तो पुलिस पीड़ित को थाने में बुलाकर अपराधी के साथ बैठकर पीड़ित पर राजीनामा के लिए दबाव बनाती है l इस समय प्रदेश में इतनी वारदात में हो रहीं है कि हर कोई अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है l कई बार तो मुजरिमों से मिलकर पीड़ित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे ही मुजरिम बना दिया जाता है l कई बार असली मुजरिमों को छोड़कर पुलिस द्वारा निर्दोषों को झूठे मामलों में फंसा दिया जाता है l इसी कारण बेचारे कई पीड़ित शिकायत ही नहीं करते l कई बार पुलिस द्वारा झूठे फंसाए गए निर्दोष लोग आत्महत्या तक कर लेते हैं लेकिन फिर भी खाकी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है l

Jhansidarshan.in

You missed