• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

खनन माफियाओं को रोकने में असफल पुलिस, मोंटी रकम के आगे फीका पड़ा जिलाधिकारी का आदेश : रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाॅसी – जनपद में दिनों दिन बढ़ रहे अवैध खनन को रोकने के लिए दो दिनों पूर्व जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान द्वारा सर्किल के उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को खनन रोकने के लिए कड़े  आदेश दिये गये थे,आदेश मिलने के बाद पुलिस विभाग सक्रिय हुआ और मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम  सारन से अवैध खनन कर बालू ले जा रहें दो ट्रैक्टरों को पुलिस ने दबोच लिया और थाने ले आये और फिर कुछ दलाल और कुछ छुटभैया नेताओं ने पुलिस से साॅठ-गाॅठकर दोनों ट्रैक्टरो को छुड़ाने की कोशिश करने लगें जिसमें मोंटी रकम का बजन देखकर पुलिस को जिलाधिकारी का आदेश फिका लगा और पुलिस  ने दोनों ट्रैक्टरों को छोड़ दिया इस संबन्ध में जब जानकारी की तो पुलिस अधिकारी ऐसी किसी भी प्रकार की बातचीत से बचते नजर आयें। बीते दिनों दिनों ग्राम पनारी में पुलिस प्रशासन व मीडिया कर्मियों पर हुये हमले के बाद भी पुलिस प्रशासन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और खनन माफिया प्रशासन को खुलेआम चेतावनी दे रहे हैं, फिलहाल लोगों में एक चर्चा का बिषय बना हुआ है

रिपोर्ट 
धीरेन्द्र रायकवार मोंठ
 
 
 
Jhansidarshan.in

You missed