क्यों दिक्कत होती है ? अच्छे काम करने वालों से : झांसी मीडिया क्लब
झांसी l यह बात कहीं ना कहीं सही है कि यदि कोई उत्कृष्ट कार्य करना चाहता है तो बहुत से लोग उसके विरोधी बन जाते हैं l शायद जलन, ईर्ष्या प्रमुख कारण हो सकते हैं l दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि हम अगर दलाली, छेड़खानी, बलात्कारी, चोरी बाजी, अवैध वसूली जैसे कोई ना कोई कारण और कारक कहीं-न-कहीं जुड़े रहते हैं l लेकिन अच्छे कार्य करने वालों को हमेशा किसी ना किसी बहाने से रोकने की कोशिश की जाती है l लेकिन जब अच्छे कार्य करने वाले ठान लेते हैं कि हमें तो कार्य करना है चाहे जो हो l तब मीडिया क्लब के अध्यक्ष के नेतृत्व में कई कार्य संपन्न होते रहे हैं l लोगों ने बहुत कोशिश की लेकिन झांसी मीडिया क्लब को जितना तोड़-मरोड़ ने का प्रयास किया वह उतना ही मजबूत हुआ l अब तो आलम यह है की मुकेश जी के साथ मनीष अली भी उनकी इस जनता की सेवा की मुहिम में शामिल हो गए l हाल ही का कार्यक्रम अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ के तत्वधान में अध्यक्ष मनीष अली के नेतृत्व में संपन्न किया गया l देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वक्षता के तहत चलाये जा रहे अभियान को आगे बढ़ाने के लिए अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनीष अली के नेतृत्व में व कार्यक्रम संयोजक झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा के तत्वावधान में इलाइट चोराहे पर केम्प लगाकर डस्टबिन बांटे गए मुख्य कार्यक्रम संयोजक झांसी मीडिया क्लब रहा l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापारी नेता मनमोहन गैंडा अजित राय व राजकुमार जी रहे l इस दौरान पत्रकार झाँसी मीडिया क्लब के महामंत्री दीप चन्द्र चौवे, मण्डल अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी, नीरज साहू, आयुष साहू, वरिष्ठ पत्रकार महेश पटेरिया ,रोहित झा ,कुंदन सोलंकी ,उपाध्यक्ष जावेद असलम, आमिर खान, भरत कुलश्रेष्ठ, नवल किशोर शर्मा, तारिक इकबाल शीबू, राहुल उपाध्याय, संगठन मंत्री इमरान खान, सहित, दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे l यह अध्यक्ष मुकेश वर्मा के द्वारा लगाया गया छोटा सा पौधा है जो अब धीमे-धीमे बढ़ रहा है l