टिकट चैकिंग : टिकट लेकर यात्रा करें,रेल परिसर,ट्रेनों में गंदगी न : मो इरशाद मंसूरी
झाँसी / रेल बजट में हो इजाफा इसके लिए ललितपुर स्टेशन पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया, जिसमे बिना टिकट, अनिमियित, बिना बुक लगेज एवं गन्दगी फैलाते कुल 247 प्रकरण दर्ज हुए, जिनसे जुर्माना स्वरूप कुल 96645 रुपये वसूल किये गए । उपरोक्त जांच अभियान में आर पी एफ, जी आर पी एवं टिकट चैकिंग स्टाफ प्रियंक पुरोहित, जमील खान, मनीष शुक्ला एवं राकेश कुमार द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया I इस प्रकार के औचक जांच अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे I अतः यात्रियों से अनुरोध है की उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें तथा रेल परिसर एवं ट्रेनों में गंदगी न फैलाये एवं असुविधा से बचें I