• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जिलाधिकारी का आदेश ताकपर, फर्राटे भरते नजर आ रहें हैं ट्रैक्टर, रामबाण औषधि साबित हो रहीं हैं डायल 100 पुलिस : रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार

खबर सूत्रों से———–

मोंठ/झाॅसी – जनपद में दिनों दिन बढ़ रहे अवैध खनन को रोकने के लिए दो दिनों पूर्व जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान  द्वारा सर्किल के उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को खनन रोकने के लिए कड़ी चेतावनी दी गई थी उसके बावजूद भी अधिकारियों की उदासीनता के कारण खनन पर रोक नहीं लग पा रहीं हैं और प्रशासनिक अधिकारी नाकाम होते दिखाई दे रहे हैं, कुछ ऐसा ही हाल है मोंठ तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों में रात होते ही खनन माफिया धड़ल्ले से बालूू का खनन कर रहें है और प्रशासनिक अधिकारी मौम का पुतला बनकर तमाशा देख रहे हैंं, अवैध बालू सें भरे ट्रैक्टर फर्राटे भरते नजर आ रहें हैं खास बात यह है कि शासन द्वारा जनता की सुविधा के लिए डायल 100 पुलिस की जों सुविधा चलाई जा रही थी वो खनन माफियाओं के लिए रामबाण औषधि साबित हो रहीं हैं जबकि बही डायल 100पुलिस खनन रोकने में सफेद हाथी साबित हो रहीं हैं। 

 
रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार मोंठ
Jhansidarshan.in