मोंठ/झाॅसी – कस्बा मोंठ के नेशनल हाईवे मार्ग पर ग्राम टांड़ा ओवर ब्रिज के पास एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। एक ट्रक ने इनोवा कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार पलटकर सड़क की दूसरी ओर जा गिरी। टक्कर लगने से कार चालक घायल हो गया। घटना के सम्बन्ध में बताया गया है कि कस्बा गुरसरायं निवासी डॉ. डी.आर सिंह दोपहर करीब बारह बजे के आसपास इनोवा कार क्रमांक यूपी 93 ए.यू 6845 से झाँसी से गुरसरायं की ओर जा रहे थे जैसे ही वह कस्बा मोंठ के ग्राम टाॅड़ा ओवर ब्रिज के पास पहुॅचा तभी पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 32 जे.एन 8008 ने पीछे से कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलटी खाती हुयी डिवाइडर के दूसरी ओर जा गिरी। जिससें कार चालक प्रमोद शिवहरे घायल हो गया जिसे उपचार के लिये मोंठ अस्पताल भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुँची डायल 100 पुलिस 0386 ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
रिपोर्ट
धीरेन्द्र रायकवार मोंठ