• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

खनिज मोहर्रिर निलंबित तथा ग्राम प्रधान के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही का आदेश जारी,जाने क्यों: रिपोर्ट=-आयुष साहू

झांसी | खनन कार्य पूरी तरह से बंदहोने के बावजूद कई स्थानों से अवैध खनन सूचनाएं मिलने पर आज जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने जनपद स्तरीय शांति एवं कानून व्यवस्था की बैठक के दौरान कड़ी नाराजगी जाहिर की |
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने जिलाधिकारी ने खनन मोहर्रिर राजाराम चौहान को अवैध कार्यों में लिप्त पाए जाने पर निलंबित किए जाने का आदेश दिया तो वही ग्राम प्रधान पनारी तहसील मोठ के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही तथा पंचायत राज अधिनियम के तहत निलंबन की कार्यवाही के आदेश दिए | उन्होंने कहा कि जिले में शक्ति से अवैध खनन कार्यों को तत्काल बंद कराये जाने के आदेश दिए | जिलाधिकारी ने जनपद में तहसीलदार मऊरानीपुर, SDM मऊरानीपुर तथा तहसीलदार मोठ के नेतृत्व में टीम को गठित कर निर्देश देते हुए कहा किस क्षेत्र में भ्रमण करते हुए टीम सख्त कार्यवाही करें |
इसके साथ ही जनपद में आईजीआरएस पोर्टल की बेहद खराब स्थिति पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को फटकार लगाई | उन्होंने शिकायतों को समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण करने के निर्देश दिए |
इस मौके पर एसएसपी जे के शुक्ला, एडीम विजय बहादुर सिंह, एडीएम प्रशासन हरिशंकर सहित समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, तहसीलदार, जनपद स्तरीय स्तरीय अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे |

Jhansidarshan.in

You missed