झाँसी । जीआरपी तथा आरपीएफ पुलिस ने आज चेकिंग अभियान के दौरान एक शातिर अंतर्राज्यीय बदमाश को गिरफ्तार कर लिया |
रेलवे पॉलीक्यू अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन तथा पुलिस उपाधीक्षक शरद प्रताप सिंह, जीआरपी थाना प्रभारी रघुवीर सिंह के नेतृत्व में जीआरपी तथा आरपीएफ पुलिस स्टेशन परिसर में चेकिंग कर रहे थे कि तभी मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर प्लेटफार्म न 4/5 पर दबिश देते हुए अंतर्राज्यीय अपराधी अजय साहू निवासी डलिया पाली रोड थाना ब्राम्हणी तरंग जिला सुंदरगढ, उड़ीसा को गिरफ्तार कर लिया । अजय के पास से चोरी के तीन मोबाइल, एक घड़ी, 4030 रू नकद, एक-एक डालर के दो नोट सहित अन्य सामान बरामद हुआ है । अजय को 1262/17 धारा 411 413 के तहत जेल भेज दिया गया है ।
जीआरपी तथा आरपीएफ पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय अपराधी गिरफ्तार:रिपोर्ट=-आयूष साहू
