• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

! रले झाँसी ! वेण्डर सेमीनार का आयोजन मुख्य कारखाना प्रबन्धक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया…

! रले झाँसी ! वेण्डर सेमीनार का आयोजन मुख्य कारखाना प्रबन्धक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया

झाँसी / उत्तर मध्य रेल भारतीय रेल के लिए सर्वाधिक वैगन मरम्मत करने वाले वैगन मरम्मत कारखाना के ऑडीटोरियम में भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं, मध्यम उद्यम मंत्रालय (एम.एस.एम.ई.) द्वारा राज्य स्तरीय वेण्डर डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत वेण्डर सेमीनार का आयोजन, आर. डी. मौर्या ‘‘मुख्य कारखाना प्रबन्धक‘‘ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
द्वीप प्रज्जवल कर आर. डी. मौर्या ने कार्यक्रम का प्रारम्भ किया स्वागत उद्वबोधन प्रस्तुत करते हुए भारत सरकार की लघु उद्योगों को प्रोत्साहन देने की योजना पर विस्तृत विचार जी. वेल्ला दूरैई ‘‘उप निदेषक‘‘ एम.एस.एम.ई. ने व्यक्त कियें, अमित द्विवेदी अवर आयुक्त, डी.आई.ई.पी.सी. ने भी अपने विचार व्यक्त किये, हरि मोहन बंसल अध्यक्ष बुन्देलखण्ड चैमबर ऑफ कॉमरस एण्ड इन्डस्ट्री ने उद्योगों और रेलवे के रिश्ते को बडावा देने की बात कही । विशिष्ट अथिति पद से बोलते हुये डीप्टी सी.एम.ई. कारखाना मोन्टू लाल घोष ने कहा कि रेलवे में छोटे छोटे उद्यमियों के लिये परियाप्त अवसर कार्य करने के है और बहुत सारे छोटे छोटे आईटम सप्लाई करके बहुत लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकते है ।
मुख्य अतिथि पद से सम्वोधित करते हुये ‘‘सी.डब्ल्यू.एम.‘ आर.डी. मौर्या ने लघु उद्यमियों को गुणवत्ता और समय से कार्य करने को प्रेरित किया और ये भी कहा कि पी.पी.पी. मॉडल के तहत कार्य करने से देश का विकास होगा ।
इस अवसर पर ‘‘उप मुख्य यॉत्रिक इंजीनियर- निरीक्षण‘‘ संजय कुमार चौहान, ‘‘उप मुख्य वित सलाहकार‘‘ अनिल एम. बजीरानी, ‘‘उप मुख्य सामाग्री प्रबन्धक‘‘ अकमल वदूद, ‘‘कार्य प्रबन्धक-आर‘‘ आर.सी. निरजंन, ‘‘कार्य प्रबन्धक-आर ।।‘‘ ‘‘उत्पादन इंजीनियर‘‘ ए.के. तिवारी, अनिल कुमार, कार्य प्रबन्धक- एमएलआर‘‘ एस.पी. श्रीवास्तव, ‘‘वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी‘‘ जी. आर. अहिरवार, ‘‘सहा. कार्य प्रबन्धक‘‘ अभिषेक शर्मा और प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहें ।
समारोह का संचालन आफाक अहमद एसएसई और अन्त में आभार के.पी. शील ने व्यक्त किया ।

Jhansidarshan.in

You missed