मोंठ/झाॅसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम टाॅड़ा में 65 बर्षीय व्यक्ति मलखान कुशवाहा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसकी सूचना कोतवाली मोंठ पुलिस को दी गई, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और घटना की पड़ताल शुरू कर दी, घटना के संबंध में परिवारजनों का कहना है कि शाम 5:00 बजे की आसपास सभी अपने घरेलू कार्य में व्यस्त थे, तभी पीछे की ओर बने बाड़े में लेटे वृद्ध के पास से गाॅव का ही एक वृद्ध पीछे के रास्ते से भागते नजर आया जिस पर परिवारजनों को संदेह हुआ व पास जाकर देखा तो 65 बर्षीय वृद्ध मलखान की मौत हो चुकी थी, परिजनों का आरोप है कि जो भागने वाला वृद्ध है उससे बच्चों के खेलने को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी, उसी ने गला दबाकर हत्या की है। फिलहाल सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी आशापाल का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच की जा रही है कि वृद्ध की मौत कैसे हुई हैं, जांच के बाद ही पता चलेगा कि वृद्ध की गला दबाकर हत्या की गई है, या बीमारी से मौत हुई है, और मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, हत्या और बीमारी से मौत में उलझी पुलिस : रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार

रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार मोंठ