• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए । झाँसी मीडिया क्लब, मुकेश वर्मा

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए । झाँसी मीडिया क्लब, मुकेश वर्मा

घटना की सीबीआई जांच हो ।

झांसी के पूंछ थाना के ग्राम पनारी में पत्रकारों पर हमला करने वाले बालू माफियाओं को भेजा जाए जेल |

बबीना के पत्रकार मनीष साहू पर हमला और आज तक कोई गिरफ्तारी नहीं है, क्यों ?

झांसी आज दिनांक 6 सितंबर 2017 को झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में पत्रकारों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमे-वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश कि बेंगलुरु मे मंगलवार को दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या एक दुखद निंदनीय घटना है । आपराधिक तत्वों द्वारा मीडिया की आजादी पर हो रहे हमला व हत्या पर केंद्र व राज्य सरकारें आखिर मौन क्यों है । तथा झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम पनारी में पत्रकारों पर हमला करने वाले बालू माफियाओं को गिरफ्तार किया जाए हमलावरो की गिरफ्तारी पर आखिर प्रासशन मौन क्यों ?
जबकि पत्रकार देशहित के लिए चौबीसों घंटे एक प्रहरी की तरह कार्य करता है उसके बावजूद भी मीडिया के लोगों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाना घोर निंदा का विषय है । नेताओं व शासन प्रशासन द्वारा सिर्फ मीडिया कर्मियों के साथ घट रहे घटना, हत्या पर दुख व्यक्त कर देना क्या यही शासन प्रशासन व नेताओं का कर्तव्य है ! क्या यही मीडिया की आजादी है ! आज तक मीडिया कर्मियों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा ठोस पहल नहीं किया जाना भी एक दुखद विषय है! देश की तमाम बड़े मीडिया संगठन है उसके बाद भी मीडिया कर्मियों के हितों की सुरक्षा रक्षा के लिए अब तक कितना ठोस पहल किये यह किसी मीडिया कर्मियों से छुपा नहीं है मीडिया संगठनों द्वारा ठोस पहल ना किया जाना भी उनकी कार्यशैली पर उंगली उठता है। मीडिया की आवाज को दबाने व निष्पक्ष लिखनी करने वालों को दबाने की एक बड़ी साजिश रची जा रही है। झांसी मीडिया क्लब इस दुखद घटना की घोर निंदा करते हुए प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, केंद्र सरकार व राज्य सरकार से मांग करता है कि पत्रकारों की सुरक्षा हेतु ठोस पहल की जाए जिससे पत्रकार अपनी निष्पक्ष लेखनी का प्रयोग कर सके और मीडिया पर हमला करने वाले लोगों को आजीवन कारावास हो।
वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हुई हत्या की सीबीआई जांच कराकर हत्यारों को सलाखों के पीछे भेजा जाए । बैठक के दौरान मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा, उपाध्यक्ष जावेद असलम, महामंत्री दीप चन्द्र चौवे, मण्डल अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी, रानू साहू, प्रभात साहनी, अख्तर खान, आशीष दुबे, विष्णु दुवे, महेश पटेरिया, रोहित झा, भरत कुलश्रेष्ठ, नवल किशोर शर्मा, सुल्तान आब्दी,संग़ठन मंत्री इमरान खान, कुंदन सोलंकी, मनीष अली, अमीर खान, बबलू रमैया, धर्मेंद्र लाम्बा, मो. इरशाद नीरज साहू, आयुष साहू, मंसूरी इदरीश खान, असलम खान, नीरज जैन, आकाश राठौर, आफरीन खान, पवन तूफान, विकाश विश्वकर्मा, रवि साहू आदि पत्रकार उपस्थित रहे |

Jhansidarshan.in

You missed