टीएसआई ने स्कूल की क्लास में पढ़ाया यातायात का पाठ: टीएसआई सुभाष यादव:इरशाद मंसूरी
झांसी । यातायात नियमों पर क्लास ली टीएसआई सुभाष यादव ने बच्चों से आग्रह किया गया कि वह तेज गति से वाहन न चलाएं और अपने स्कूल, घर के सदस्यों तथा आस पड़ोस के लोगों से भी इसके लिए आग्रह करें । स्कूली छात्र- छात्राओं को जागरुक करने के लिए यातायात विभाग ने सीपरी बाजार स्थित जैकब हाई स्कूल में क्लास ली |
टीएसआई और उनकी टीम ने स्कूल में बच्चों को यह शपथ दिलाई गई कि वह खुद सडक पर चलते समय सुरक्षित रहकर यातायात नियमों का पालन करेंगे, साथ ही बड़ों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। बच्चों को यातायात नियमों के बारे में बताते हुए टीएसआई ने कहा कि वाहन चलते समय यातायात नियमों का पालन करना आपके जीवन के लिए आवश्यक है । लापरवाही से वाहन चलाना मौत को दावत देने जैसा है । सडक पर वाहन चलाते समय जो नियम बनाये गये हैं वह चालकों की सुरक्षा के लिए हैं । उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन नहीं किया जाता है। जिसके चलते लोग हादसे के शिकार हो जाते हैं। अगर नियम से वाहन चलाये तो कभी भी दुर्घटना नहीं हो सकती है । अक्सर तेज गति से वाहन चलाने वाले हादसे के शिकार होते हैं । उन्होंने कहा कि यह जिंदगी आपकी है । इसलिए सुरक्षित वाहन चलाएं । दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरुर पहनंे । उन्होंने कहा कि छात्र -छात्राएं बिना हेलमेट के और तेज गति से वाहन चलाते हैं । सामान्य गति से वाहन चलाएं जिससे अचानक कोई आ जाए तो वाहन को संतुलित कर लिया जाए । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मिस देउला जैकब, मैनेजर मिस्टर सैमसन जैकब, चेयरपर्सन सी के जैकब, वाइस प्रिंसिपल मिस्टर हेनरी जैकब, विद्यालय के स्टाफ मिस्टर एचएल साहू, मिसेज रानी शर्मा, ए एन खान,श्रीमति सब्रवाल, ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा और ट्रैफिक चीफ वार्डन शिवप्रताप तिवारी आदि उपस्थित रहे ।