• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

54 सपाई नेताओं पर कॉलेज की जमीन हड़पने का आरोप, मुकदमा हुआ था दर्ज, लेकिन कुछ होगा क्या:रिपोर्ट-=आयुष साहू

54 सपाई नेताओं पर कॉलेज की जमीन हड़पने का आरोप मुकदमा हुआ था दर्ज, लेकिन कुछ होगा क्या ?
ग्वालियर रोड स्थित कॉलेज की जमीन बेचने का मामला गरमाया

प्रभारी मंत्री ने दिए दोबारा जांच के आदेश

सपा नेताओं सहित 54 लोगो पर दर्ज हुआ था केस

झांसी । शहर कोतवाली में वर्ष 2016 माह मई में ग्वालियर रोड स्थित एक कॉलेज की करोड़ो की जमीन के फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर बेचने के आरोप में जनपद झांसी के सपा नेताओं सहित 54 लोगो पर केस दर्ज हुआ था ।
सत्ता परिवर्तन के पूर्व ही सपा नेताओं ने मामले में एफआर लगवा दी । सत्ता परिवर्तन से सत्ता में आये नेताओ के सम्पर्क में मामला आया । जिस पर विगत दिवस जनपद में समीक्षा करने आये प्राभारी मंत्री मोती सिंह के सामने इस मामले को रखा गया ।
54 लोगो के खिलाफ दर्ज मुकदमे में एफआर लगने के मामले को मंत्री ने गम्भीरता से लिया और पूरे प्रकरण में दोबारा जांच के आदेश दिए है ।
पूरे प्रकरण में दोबारा जांच के आदेश होने के बाद खलबली मची हुई है ।

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in