समाजवादी पार्टी का 5 सितंबर को सक्रिय कार्यकर्ता जिला स्तरीय सम्मेलन:नीरज साहू
*गैर सक्रिय सदस्यों को नहीं मिलेगा प्रवेश
झांसी । जनपद में समाजवादी पार्टी के सक्रिय सदस्यों का जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय कुंज वाटिका विवाह घर बस स्टैण्ड कचहरी रोड झासी मे दिनांक 5 सितंबर को प्रात 10:00 बजे प्रारंभ होगा। उक्त सम्मेलन में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा एवं उद्घाटनकर्ता राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव जी होंगे । राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सम्मेलन के मुख्य अतिथि ने पार्टी का सक्रिय सदस्यों से निर्धारित समय व स्थान पर अपनी सक्रिय सदस्य की रसीद के साथ पहुंचने की अपील की है . उन्होंने कहा कि सम्मेलन के बाद पार्टी के अन्य सदस्य ( गैर सक्रिय सदस्य ) स्थानीय सर्किट हाउस में भेंट कर सकेंगे। सम्मेलन के लिए तैयारियों पर चर्चा के बाद जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने सभी सक्रिय सदस्यों से कार्यक्रम में पहुंचने का आव्हान किया . इस अवसर पर पूर्व मंत्री अजय सूद अजय सूद, एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन, महानगर अध्यक्ष मिर्जा करामत बेग, जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र प्रताप सिंह, अनिल यादव, जिला प्रवक्ता पवन झा, जिला सचिव साइमन डेनियल ,जिला मीडिया प्रभारी आरिफ खान, कप्तान सिंह यादव हैप्पी चावला, प्रतिपाल सिंह यादव, सैयद अली आदि उपस्थित रहे ।