झाँसी | जनपद की पुलिस अब अत्याधुनिक गन को लेते हुए नजर आएगी | बताते चले की पुलिस को अंग्रेजों के जमाने की जंग खा चुकी थ्री नॉट थ्री राइफल का बोझ उठाते हुए चलना पड़ता था | जिसकी बजह से पुलिस को अपराधियों का पीछा करने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था | लेकिन अब ऐसा नहीं होगा | शासन के निर्देश अनुसार अब झाँसी की पुलिस इंसास गन लिए हुए नजर आएगी | इंसास गन की सहायता से झाँसी पुलिस आतंकी घटनाओ तथा अपराधियों से अब आसानी से निपट सकेगी |
क्या है इंसास
आईएनएसएएस या इंसास (INSAS) एक राइफल और एक लाइट मशीनगन (एलएमजी) से मिलकर बना पैदल सेना हथियारों का एक परिवार है। यह आयुध निर्माणी तिरुचिरापल्ली में आयुध कारखानों बोर्ड द्वारा निर्मित किया जाता है। इंसास राइफल भारतीय सशस्त्र बलों के मानक पैदल सेना के लिए हथियार है। इंसास ने पहली बार 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान अपनी शक्ति को प्रदर्शित किया था |
[button color=”” size=”” type=”3d” target=”” link=””]रिपोर्ट-=आयुष साहू[/button]