जरूरत मंदो और BPL कार्ड धारकों को निशुल्क उपलब्ध कराए बिजली कनैक्शन : एक्सईएन गौरव दयाल
झांसी । जनपद के मुकरयाना क्षेत्र के MH स्कूल में आज विद्युत विभाग की ओर से क्षेत्रीय निवासियों को विधुत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए शिविर लगाया गया । शिविर मैं क्षेत्रवासियों ने विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन जमा किए । एक्सईएन गौरव दयाल ने बताया कि शिविर के माध्यम से क्षेत्र में जिन घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं है उनके घरों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा । उन्होंने बताया कि बीपीएल कार्ड धारकों को निशुल्क बिजली कनेक्शन तथा गैर BPL कार्ड धारको को 1700 रुपए में एक किलोवाट के हिसाब से कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा । उन्होंने बताया कि BPL कार्ड धारको को आज ही कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा । साथ ही साथ उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा की शिविर के माध्यम से अपने अपने घरों में बिजली मीटर लगवा लें । शिविर बुधवार तथा गुरुवार को शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा । शिविर के पश्चात क्षेत्र में चेकिंग की जाएगी और चेकिंग के दौरान बिजली चोरी करते हुए पकडे जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । इस दौरान मुन्ना लाल पावर हाउस के उपखंड अधिकारी धर्मवीर सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक तथा क्षेत्रवासी मौजूद रहे । झांसी महानगर में वर्तमान समय में लाइट की समस्या में काफी सुधार आया है l इस समय लाइट की समस्या झांसी जनपद में कहीं नहीं है और ऐसे में BPL कार्ड धारको और जरूरतमंदों को नए कनेक्शन उपलब्ध करवाने पर बिजली विभाग का राजस्व बढ़ेगा लाइट की समस्या का समाधान होता रहेगा यह जनहित में उत्कृष्ट कार्य है l