झांसी । उ. प्र. उद्योग व्यापार मण्डल की एक आवश्यक बैठक जिला कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्थानीय इकाई के जिलाध्यक्ष अशोक जैन का निलम्बन रद्द कर उन्हें पुनः जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपे जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्र एवं प्रांतीय महामंत्री दिलीप सेठ का आभार ज्ञापित करते हुये हर्ष व्यक्त किया । बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिला कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि प्रांतीय महामंत्री दिलीप सेठ द्वारा त्वरित निलम्बन रद्द कर श्री जैन को पुनः जिलाध्यक्ष बनाकर जो दायित्व सौंपा गया है, वह श्री सेठ की व्यापारियों के प्रति गहरी सहानुुभूति का प्रत्यक्ष प्रमाण है। सर्राफा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा कि प्रांतीय महामंत्री दिलीप सेठ सदैव से ही व्यापारियों के हितैषी रहे हैं, और व्यापारियों के हित में उचित निर्णय लेने में सदैव अग्रणी रहते हैं। नवीन गल्ला मण्डी के अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने श्री सेठ को कर्मठ व्यापारी नेता बताते हुये मुक्त कंठ से सराहना की । बैठक में बुन्देलखण्ड प्रभारी राजीव राय, जिला महामंत्री राघव वर्मा, न्यू रोड व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जुगल शिवहरे, अनूप सहगल, सलीम खानजादा, शालिगराम राय, मुकेश मिश्रा, जीतू सोनी, प्रदीप त्रिपाठी, अनुज मुडिया, शशिकान्त सोनी, सुरेन्द्र गुप्ता, महेन्द्र चौबे, मनीष साहू बवीना, अशोक यादव, राकेश गुप्ता आदि व्यापारियों ने अशोक जैन को पुनः जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया एवं प्रांतीय महामंत्री दिलीप सेठ एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्र पूर्व सांसद का आभार जताया। संचालन राकेश गुप्ता ने किया ।