लूट की योजना बना रहे तीन शातिर अपराधी को असलाह सहित पकडे गए
झांसी | नवाबाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए लूट की योजना बना रहे तीन शातिर अपराधी असलाह समेत गिरफ्तार कर लिया हे । रविवार को मेडिकल क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं वांछितों की तलाश में सम्मलित नबावाद प्रभारी निरीक्षक दीपक मिश्रा को सूचना मिली की तीन शातिर अपराधी असलहों से लैस मेडिकल कॉलेज के अंदर बने हुए कूड़ाघर पर लूट की योजना बना रहे हैं | सूचना पर विश्वास करते हुए प्रभारी निरीक्षक हमराह पुलिस बल के साथ बताए गए स्थान पर पहुंच गए और घेराबंदी करते हुए तीन युवकों को दबोच लिया | उनके पास से असलाह बरामद हुए हैं | पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम धर्मेंद्र अहिरवार निवासी ढीमरयाना बड़ागांव गेट, राहुल सिंह निवासी काशीराम कॉलोनी अंबाबाय, वीरेंद्र सिंह राजपूत निवासी करइयन प्रताप का डेरा चिरगांव बताया है | पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वह लोग चिरगांव के एक व्यापारी को लूटने की योजना बना रहे थे लेकिन उससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया | बदमाशों के पास से तीन 315 बोर के तमंचे 6 जिंदा कारतूस तथा दो मिस कारतूस सहित बरामद हुए हैं | अभियुक्तों के खिलाफ नाबावाद पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में कार्यवाही की जा रही है l
रिपोर्ट=-आयुष साहू