झाँसी | मातृ दिवस के अवसर पर जेसीआई कोहिनूर की अध्यक्ष वैशाली पुन्शी एवं कार्यक्रम संयोजक सौम्या अग्रवाल एवं छाया अग्रवाल की सयुंक्त अध्यक्षता में “एक शाम माँ के नाम” कार्यक्रम आयोजन किया गया | कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए तीन राउंड में फैशन शो का आयोजन किया गया | जिसमे पहला राउंड जलवा,दूसरा राउंड टैलेंट तथा तीसरे राउंड में प्रश्न उत्तर के माध्यम से माँ तथा बच्चों का प्रेम एक दुसरे के प्रति दिखाई दिया | कार्यक्रम के परिणामस्वरूप हर माँ को सुपरमॉम घोषित करके उनको सम्मानित किया गया | बच्चों ने अपनी माँ के प्रति प्रेम दर्शाने के लिए तरह-तरह के पॉप्स बनाये और अपनी अपनी माँ को भेंट किये |
संस्था की अध्यक्ष वैशाली पुन्शी ने कहा की माँ को याद करने के लिए किसी विशेष दिन(मदर्स डे) की आवश्यकता नहीं होती |
इस अवसर पर पूजा सुंदरानी,भावना कोहली,कामिनी कंचन,गोपाल चंदानी,नीता मिश्रा,अलका अग्रवाल,बबली खान,आरती कुशवाहा,सुनैना अग्रवाल,सोनम माखीजा,शालिनी ग़ुरबख्शनी आदि उपस्तिथ रही | अंत में सचिव अंजलि सिंह ने आभार प्रकट किया |
रिपोर्ट-=आयुष साहू