चोरों ने बनाया मोबाइल शॉप का निशाना, लाखों का माल चोरी- रि.उमाशंकर
झांसी । थाना चिरगांव क्षेत्र में मोबाइल शॉप पर अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड कर लाखों हजारों के सामान की चोरी कर ली । घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला ।
बताया जाता है कि राधे- राधे मोबाइल शॉप चिरगांव के संचालन अपनी दुकान बंद करके रात्रि अपने घर चले गए थे । उसके बाद सुबह उन्हें जानकारी मिली कि उनकी दुकान के अज्ञात चोरों ने ताले तोड कर चोरी कर ली हैं । चोर मोबाइल, लैपटॉप, एवं सीसीटीवी कैमरे की मशीन आदि लेकर भाग गए । पुलिस को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है ।
रि.-=माधुरी