• Sat. Jan 31st, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*एस आई आर में सहभागिता ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेवारी बसपा बैठक में जिम्मेवारो ने कार्यकर्ताओं को दी नसीहत युवा बोट जोड़े जाए*

ByNeeraj sahu

Jan 31, 2026

एस आई आर में सहभागिता ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेवारी बसपा बैठक में जिम्मेवारो ने कार्यकर्ताओं को दी नसीहत युवा बोट जोड़े जाए

पूंछ झांसी कस्बा पूंछ के आज भूमिया मंदिर के समीप बहुजन समाज पार्टी की एक गरौठा विधानसभा स्तर की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी समझते हुए कहा कि एस आईआईआर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर जो लोग भी रह गए है उनको सुनिश्चित कर उनको बोटर लिस्ट में जोड़ने का कार्य करें साथ ही बताया कि आज हमें एक जुट होने की आवश्यकता है कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के मुखमंडल प्रभारी मुकेश अहिरवार एवं रविकांत मौर्य के संस्तुति अनुसार दिशा निर्देशन पर नव मनोनीत सिद्धार्थ गौतम उर्फ साजन को विधानसभा अध्यक्ष एवं मयंक पटेल विधानसभा उपाध्यक्ष किया गया कार्यक्रम के पूर्व पार्टी के पुरोधा एवं संविधान निर्माता आंबेडकर एवं ज्योतिबा फुले के चित्र पर माला अर्पण कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान मुख्य रूप से मिथलेश पाल जी मण्डल प्रभारी बृजेश कुमार चौधरी जिलाध्यक्ष झांसी महाराज सिंह पाल जिला सचिव राजेंद्र सिंह अहिरवार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रशांत राजपूत,
पवन कुमार पूर्व विधानसभा प्रभारी रूप सिंह विधानसभा प्रभारी पंकज साहू जसवंत चौधरी रोहित अहिरवार अच्छेलाल करन श्यामाकांत एरच
पुंछ से सेक्टर अध्यक्ष राजू अहिरवार मुकेश पाल आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in