एस आई आर में सहभागिता ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेवारी बसपा बैठक में जिम्मेवारो ने कार्यकर्ताओं को दी नसीहत युवा बोट जोड़े जाए
पूंछ झांसी कस्बा पूंछ के आज भूमिया मंदिर के समीप बहुजन समाज पार्टी की एक गरौठा विधानसभा स्तर की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी समझते हुए कहा कि एस आईआईआर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर जो लोग भी रह गए है उनको सुनिश्चित कर उनको बोटर लिस्ट में जोड़ने का कार्य करें साथ ही बताया कि आज हमें एक जुट होने की आवश्यकता है कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के मुखमंडल प्रभारी मुकेश अहिरवार एवं रविकांत मौर्य के संस्तुति अनुसार दिशा निर्देशन पर नव मनोनीत सिद्धार्थ गौतम उर्फ साजन को विधानसभा अध्यक्ष एवं मयंक पटेल विधानसभा उपाध्यक्ष किया गया कार्यक्रम के पूर्व पार्टी के पुरोधा एवं संविधान निर्माता आंबेडकर एवं ज्योतिबा फुले के चित्र पर माला अर्पण कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान मुख्य रूप से मिथलेश पाल जी मण्डल प्रभारी बृजेश कुमार चौधरी जिलाध्यक्ष झांसी महाराज सिंह पाल जिला सचिव राजेंद्र सिंह अहिरवार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रशांत राजपूत, पवन कुमार पूर्व विधानसभा प्रभारी रूप सिंह विधानसभा प्रभारी पंकज साहू जसवंत चौधरी रोहित अहिरवार अच्छेलाल करन श्यामाकांत एरच पुंछ से सेक्टर अध्यक्ष राजू अहिरवार मुकेश पाल आदि मौजूद रहे।