• Sat. Jan 31st, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से मिले जवाहर लाल राजपूत जी गरौठा विधायक

ByNeeraj sahu

Jan 31, 2026

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से मिले
jhansi, जवाहर लाल राजपूत जी गरौठा विधायक ने प्रागैतिहासिक नगर तीर्थ स्थली एरच में भक्त प्रहलाद जी एवं नरसिंह भगवान जी की निशुल्क प्रतिमा स्थापना के लिए पर्यटन मंत्री से अमित चौरसिया, अध्यक्ष, भक्त प्रहलाद जन कल्याण संस्थान द्वारा प्रेषित प्रार्थना पत्र का अवलोकन करने का अनुरोध किया है !

जानकारी के लिए बताते चलें संस्कृति विभाग के नियमानुसार प्रतिमा निर्माण की कुल लागत की 25% धनराशि प्रस्तावक द्वारा वहन किया जाना होता है !

विधायक जी ने संस्थान द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र का हवाला देते हुए कहा कि श्री भक्त प्रहलाद जन कल्याण संस्थान, एरच के पास कोई आय के आर्थिक श्रोत नहीं है, जिसके कारण वह 25 प्रतिशत धनराशि वहन करनें में असमर्थ है !

इस लिये शासन द्वारा उक्त 25 प्रतिशत धनराशि माफ करते हुये निशुल्क प्रतिमा का निर्माण कराया जाना आवश्यक है. इसके अतिरिक्त भक्त प्रहलाद जन कल्याण संस्थान द्वारा प्रतिमा स्थापन हेतु पैडस्टल निर्माण एवं अन्य सौंदर्यीकरण कार्य संस्थान स्वयं जन सहयोग से करायेगा !

जयवीर सिंह जी पर्यटन मंत्री का सकारात्मक आश्वासन दिलाने हेतु
विधायक जवाहर लाल राजपूत जी को
पूज्य सन्त श्री 1008 श्री उमेश दत्त गिरि शांडिल्य महाराज जी की ओर से आशीर्वाद एवं संस्थान व एरच नगर की ओर से हार्दिक आभार …..

सदैव आपका आपकी सेवा में
अमित चौरसिया
अध्यक्ष भक्त प्रहलाद जन कल्याण संस्थान

Jhansidarshan.in