• Sat. Jan 31st, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

संघ के तत्वधान में हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया,jhansi, पूंछ

ByNeeraj sahu

Jan 31, 2026

jhansi, पूंछ झांसी कस्बा पूंछ के एक विवाह घर में आज संघ के तत्वधान में हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के पूर्व मंच पर स्थापित चित्रों पर पुष्पमाला एवं दीप प्रज्वलित किया गया वही आयोजक समिति के सदस्यों के द्वारा मंच पर आसीन अतिथियों में जयजय राम तिवारी, जय प्रकाश सविता, अखलेश नामदेव,सहित महिला शक्ति एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ प्रचारक अनिल श्रीवास्तव को फूलमाला पहनाकर एवं शॉल श्री फल प्रदान कर सम्मानित किया वही मुख्य वक्ता अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि एक दौरा था जब हमारा देश सोने की चिड़िया था उसमें विशेष क्या था गांव में एक निवासी का अपना घर तो होता ही था वरन पूरा मोहल्ला और पूरा गांव उसका अपना घर होता था परिवार होता था लेकिन आज या व्याहारिकता में हो या खान पान में अथवा सामाजिकता में कही न कही हमारा परिवार टूटने लगा है साथ ही कहा कि आज जरूरत है घर परिवार एक जुट हो छुआ छूत को भूलकर उसी पुरातन व्यवस्था में लौटने का माताएं अपने बच्चों को संस्कृति एवं आदर्शो की कथाएं जरूर सुनाए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाए बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री छत्रपाल सिंह राजपूत, मण्डल अध्यक्ष गुरदीप सिंह गुर्जर, चेतराम तिवारी, राजेश सिंह सेंगर, बालकिशन बरार, महेश पाल, साकेत गुप्ता, यज्ञेश यादव, आनंद कुमारी, अश्वनी दुबे, लोकेंद्र सिंह परिहार, राजू, मुन्नू, राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in