*किसान के सूने घर से 80 लाख की चोरी में 10 दिन बाद भी एट पुलिस के हाथ खाली.?*
*खुलासे के लिए सीओ कोंच के नेतृत्व में गठित की गईं तीन टीमें*
जालौन :० एट थाना क्षेत्र में किसान के सूने घर में हुई करीब 80 लाख रुपये की बड़ी चोरी का मामला 10 दिन बीत जाने के बाद भी अनसुलझा है। एट पुलिस अब तक चोरों का कोई ठोस सुराग नहीं लगा पाई है। जबकि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार के निर्देश पर कोंच क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं, इसके बावजूद प्रगति न के बराबर दिखाई दे रही है। एट थाना क्षेत्र के ग्राम पिंडारी निवासी किसान गजेंद्र सिंह पटेल 13 जनवरी को माघ मेला, प्रयागराज गए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। 20 जनवरी को जब वह वापस लौटे तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर सभी कमरों के दरवाजे खुले थे और बरामदे में सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित किसान के अनुसार, अलमारी से पत्नी के करीब 30 तोला बहू के 28 तोला सोने के जेवरात लगभग 3 किलो चांदी अन्य कीमती आभूषण चोर ले गए। चोरी गए जेवरातों की कुल कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गई है। पीड़ित की तहरीर पर एट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में तीन टीमें गठित कर जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे। लेकिन करीब 10 दिन बीतने के बाद भी एट पुलिस खाली हाथ नजर आ रही है, जिससे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
*बोले जिम्मेदार*….
*“पिंडारी गांव में किसान के सूने घर में हुई चोरी के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। घटना को अंजाम देने वाले चोरों को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही उन्हें माल सहित गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”* *परमेश्वर प्रसाद* *पुलिस उपाधीक्षक, कोंच (जालौन)*