*तिलक नगर में नाली के कचड़े को लेकर विवाद ने लिया हिंसक रूप*
*दरवाजे के सामने कचड़ा रखने के विरोध पर दंपती से मारपीट, गर्भवती महिला को गंभीर चोट*
जालौन जनपद के कोंच कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला तिलक नगर में नाली के कचड़े को लेकर हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। आरोप है कि दरवाजे के सामने नाली का कचड़ा रखने का विरोध करना एक दंपती को भारी पड़ गया, जब आधा दर्जन से अधिक पड़ोसियों ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की। पीड़िता नंदनी पत्नी सचिन बाल्मीकि ने शनिवार सुबह कोतवाली पहुंचकर पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा। पीड़िता के अनुसार यह घटना 29 जनवरी की दोपहर लगभग 12:30 बजे की है, जब पड़ोसियों ने नाली से निकला कचड़ा उनके घर के सामने डाल दिया। विरोध करने पर कालिया, शेरू, सिद्धांत, बहादुर और मिथुन सहित अन्य लोगों से विवाद हो गया। आरोप है कि कालिया और सिद्धांत ने लाठी-डंडों से नंदनी और उसके पति के साथ मारपीट की, जबकि शेरू और बहादुर ने गर्भवती नंदनी को धक्का देकर लात-घूंसे मारे। घटना के बाद नंदनी के पेट में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद चिकित्सकीय जांच कराई गई। डॉक्टरों के अनुसार चोट लगने के कारण उसका लगभग दो माह का गर्भ प्रभावित हो गया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि घटना के बाद उसके दादा लल्नू द्वारा कोतवाली में शिकायत दी गई थी, लेकिन उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद मजबूरन पीड़िता को स्वयं दोबारा शिकायत दर्ज करानी पड़ी। वहीं इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायती पत्र प्राप्त हो गया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।