• Sat. Jan 31st, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*पैराफिट वॉल न होने से सामी नहर पुल पर बढ़ा हादसों का खतरा*

ByNeeraj sahu

Jan 31, 2026

*पैराफिट वॉल न होने से सामी नहर पुल पर बढ़ा हादसों का खतरा*

*बसपा नगर अध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा ने एसडीएम से की शिकायत*

जालौन :० कोंच, सामी गांव के पास स्थित नहर पुल पर पैराफिट वॉल न होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन संबंधित विभाग इस गंभीर समस्या को लेकर अब तक उदासीन बना हुआ है। जनहित को देखते हुए बसपा के कोंच नगर अध्यक्ष एवं नगर पालिका सभासद महेंद्र कुशवाहा ने इस मामले की शिकायत एसडीएम से की है।
शुक्रवार को एसडीएम कोंच ज्योति सिंह को सौंपे गए शिकायती पत्र में महेंद्र कुशवाहा ने बताया कि तहसील क्षेत्र के सामी गांव के पास बने नहर पुल के दोनों किनारों पर पैराफिट वॉल नहीं है, जिससे वाहन चालकों को खासकर सर्दियों के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाती है और हादसों की आशंका बनी रहती है।
उन्होंने यह भी बताया कि कई बार संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। महेंद्र कुशवाहा ने जनहित में जल्द से जल्द पुल पर पैराफिट वॉल निर्माण कराए जाने की मांग की है।
वहीं, एसडीएम ज्योति सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश जारी कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

रविकांत द्विवेदी RK रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹
📲7007725321

Jhansidarshan.in