• Sat. Jan 31st, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*अप्रैल से शुरू होंगी केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं, अस्थायी भवन में होगा प्रथम सत्र का संचालन*

ByNeeraj sahu

Jan 31, 2026

*अप्रैल से शुरू होंगी केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं, अस्थायी भवन में होगा प्रथम सत्र का संचालन*

जालौन :० जनपद के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी और महत्वपूर्ण पहल के रूप में केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं आगामी अप्रैल माह से प्रारंभ होने जा रही हैं। केंद्रीय विद्यालय का प्रथम शैक्षणिक सत्र 2026–27, स्थायी भवन का निर्माण पूर्ण होने तक अस्थायी भवन में संचालित किया जाएगा।
अस्थायी रूप से केंद्रीय विद्यालय का संचालन किसान नवीन गल्ला मंडी स्थित किसान भवन में किया जाएगा। इस भवन के जीर्णोद्धार हेतु सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा द्वारा विधायक निधि से आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई गई है, जिससे विद्यालय संचालन की सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।
इस अवसर पर आयोजित पूजन समारोह में केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य, आर्यस के एक्सीडेंट (प्रबंधन प्रतिनिधि) सहित जिला विद्यालय निरीक्षक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विधिवत पूजन कर शैक्षणिक गतिविधियों के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की गई।
बताया गया कि जालौन के बडेरा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय के स्थायी भवन निर्माण हेतु आवश्यक भूमि का स्थानांतरण भी पूर्ण कर लिया गया है, जिससे भविष्य में विद्यालय का स्थायी और आधुनिक परिसर विकसित किया जा सकेगा।
केंद्रीय विद्यालय के संचालन से जालौन जनपद में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय विद्यार्थियों को सीबीएसई पैटर्न की शिक्षा का लाभ अपने ही जिले में प्राप्त होगा। इसे जालौन के शैक्षिक विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

रविकांत द्विवेदी RK रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹
📲7007725321

Jhansidarshan.in