• Sat. Jan 31st, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*भूमि पूजन होते ही बच्चों ने कहा— “धन्यवाद सदर विधायक जी”*

ByNeeraj sahu

Jan 31, 2026

*भूमि पूजन होते ही बच्चों ने कहा— “धन्यवाद सदर विधायक जी”*

*खरका–मोहाना में दो इंटर कॉलेजों की आधारशिला, 4.40 करोड़ से होगा निर्माण*

उरई :० सपने केवल मेहनत से ही नहीं, बल्कि सुविधाओं से भी साकार होते हैं। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने उरई विधानसभा क्षेत्र के शैक्षिक रूप से पिछड़े गांव मोहाना और खरका के बच्चों को बड़ी सौगात दी है। दोनों गांवों में इंटर कॉलेजों की आधारशिला रखे जाने के साथ ही वर्षों से शिक्षा की कमी से जूझ रहे क्षेत्र में उम्मीद की नई किरण जग उठी।
भूमि पूजन होते ही बच्चों की आंखों में भविष्य के सपनों की चमक साफ दिखाई दी। हाईस्कूल के बाद पढ़ाई छोड़ने को मजबूर रहे बच्चों को अब अपने ही गांव में आगे की शिक्षा का अवसर मिलेगा। दोनों इंटर कॉलेजों का निर्माण चार करोड़ चालीस लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि अब तक मोहाना और खरका के छात्र-छात्राओं को इंटर की पढ़ाई के लिए 15 से 20 किलोमीटर दूर शहर जाना पड़ता था। आर्थिक कमजोरी और आवागमन की दिक्कतों के कारण कई होनहार बच्चे, विशेषकर बेटियां, बीच में ही पढ़ाई छोड़ देती थीं। लेकिन अब गांव में ही इंटर कॉलेज खुलने से शिक्षा का रास्ता आसान और सुरक्षित हो गया है।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि
“शिक्षा किसी भी समाज और क्षेत्र के विकास की सबसे मजबूत नींव होती है। जब तक गांव का बच्चा शिक्षित नहीं होगा, तब तक प्रदेश आगे नहीं बढ़ सकता।”
उन्होंने बताया कि मोहाना और खरका जैसे पिछड़े गांवों में इंटर कॉलेज खोलना उनका सपना था, जो आज साकार हुआ है। विधायक ने भरोसा दिलाया कि कॉलेजों में योग्य शिक्षक, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही उन्होंने दोनों विद्यालयों की बाउंड्रीवाल एक-एक करोड़ रुपये की लागत से बनवाने की घोषणा भी की।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी। छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में कहा—
“धन्यवाद विधायक जी।”
कई बच्चों ने बताया कि अब वे डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक और अधिकारी बनने का सपना बिना किसी डर के देख सकते हैं। अभिभावकों की आंखों में भी संतोष और विश्वास साफ झलक रहा था।
गांव के बुजुर्गों का कहना था कि ये इंटर कॉलेज केवल शिक्षा के केंद्र नहीं होंगे, बल्कि पूरे क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास की नींव बनेंगे। इससे आसपास के गांवों के बच्चों को भी लाभ मिलेगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि यह सौगात पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी। मोहाना और खरका के लिए ये इंटर कॉलेज सिर्फ इमारत नहीं, बल्कि उम्मीद, आत्मविश्वास और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक बन गए हैं।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, जुगल किशोर, सुनील कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रविकांत द्विवेदी RK रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹
📲7007725321

Jhansidarshan.in