• Sat. Jan 31st, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*ब्रजेश बहादुर सिंह ने संभाला कोंच कोतवाली का चार्ज, अधीनस्थों को दिए सख्त दिशा-निर्देश*

ByNeeraj sahu

Jan 31, 2026

*ब्रजेश बहादुर सिंह ने संभाला कोंच कोतवाली का चार्ज, अधीनस्थों को दिए सख्त दिशा-निर्देश*

जालौन :० कोंच कोतवाली में तैनात रहे अतिरिक्त निरीक्षक रहे इंस्पेक्टर ब्रजेश बहादुर सिंह को अब पूर्ण रूप से प्रभारी निरीक्षक बनाकर कोंच भेजा गया है। उन्होंने शुक्रवार को कोतवाली पहुंचकर विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। चार्ज संभालते ही उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा इंस्पेक्टर अजीत सिंह को कोंच कोतवाली से हटाकर इंस्पेक्टर ब्रजेश बहादुर सिंह को नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। पदभार ग्रहण करने के बाद आयोजित बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने अधीनस्थों से स्पष्ट कहा कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत को गंभीरता से सुना जाए और उसका निष्पक्ष एवं समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाला प्रत्येक फरियादी सम्मान और न्याय की अपेक्षा लेकर आता है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुंशी और कार्यालयीन स्टाफ को भी उन्होंने कार्यशैली में सुधार लाने की सख्त चेतावनी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त निरीक्षक लल्लू राम, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विमलेश कुमार, उपनिरीक्षक अशोक कुमार वर्मा, खेड़ा चौकी इंचार्ज शिवनारायण वर्मा, मण्डी चौकी इंचार्ज नीतीश कुमार, भेड़ चौकी इंचार्ज सुशील कुमार, सुरही चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह सहित कोतवाली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
गौरतलब है कि प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश बहादुर सिंह पूर्व में कोंच कोतवाली में अतिरिक्त निरीक्षक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। इसके बाद वे सिरसा कलार, माधौगढ़ एवं डकोर थानों में प्रभारी निरीक्षक के पद पर रह चुके हैं। हाल ही में वे एसओजी प्रभारी का दायित्व निभा रहे थे।

रविकांत द्विवेदी RK रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹
📲7007725321

Jhansidarshan.in