• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नवविकसित खजुराहो गुड्स शेड से पहली बार गेहूं की रैक की सफल लोडिंग

ByNeeraj sahu

Jan 28, 2026

नवविकसित खजुराहो गुड्स शेड से पहली बार गेहूं की रैक की सफल लोडिंग
मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के कुशल मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जे संजय कुमार और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) श्री नीरज भटनागर के निर्देशन में BDU (बिज़नेस डेवलपमेंट यूनिट) की सक्रिय भूमिका से खजुराहो गुड्स शेड से पहली बार गेहूं के रैक की सफल लोडिंग कर रेल प्रशासन ने माल ढुलाई के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। खजुराहो गुड्स शेड से रंगिया मंडल (BIAS) के लिए प्रेषित पहली गेहूं रैक के माध्यम से मंडल द्वारा लगभग ₹53 लाख की माल भाड़ा आय अर्जित की गई है।
इस उपलब्धि को और सुदृढ़ करते हुए, आगामी दिनों में कुल तीन रैकों की लोडिंग की योजना बनाई गई है, जिससे माल भाड़ा आय में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है। यह पहल न केवल मंडल की माल ढुलाई क्षमता को सशक्त बनाएगी, बल्कि निर्धारित फ्रेट लक्ष्य की प्राप्ति में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।
उल्लेखनीय है कि यह आय बिज़नेस डेवलपमेंट यूनिट (BDU) द्वारा निरंतर आयोजित बैठकों, सक्रिय समन्वय एवं प्रभावी योजना के परिणाम स्वरूप प्राप्त हुई है।
रेल प्रशासन भविष्य में भी इस प्रकार की योजनाबद्ध पहलों के माध्यम से माल ढुलाई को बढ़ावा देने तथा राजस्व सृजन के नए अवसरों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Jhansidarshan.in