• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेल सुरक्षा बल द्वारा माह दिसम्बर 2025 में अर्जित उल्लेखनीय उपलब्धियाँ

ByNeeraj sahu

Jan 28, 2026
रेल सुरक्षा बल द्वारा माह दिसम्बर 2025 में अर्जित उल्लेखनीय उपलब्धियाँ

रेल सुरक्षा बल, झाँसी मंडल द्वारा विभिन्न अभियानों के अंतर्गत प्रभावी एवं सराहनीय कार्यवाही करते हुए माह दिसम्बर 2025 को उपलब्धियों का एक महत्वपूर्ण माह सिद्ध किया गया है।

इस अवधि में ऑपरेशन “अमानत” के तहत रेल सुरक्षा बल द्वारा कुल 97 प्रकरणों में लगभग 04 लाख रुपये मूल्य की ट्रेनों अथवा रेल परिसरों में छूटी हुई/चोरी हुई बहुमूल्य संपत्ति को सकुशल उनके वास्तविक स्वामियों तक पहुँचाया गया।

वहीं ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” एवं “गरिमा” के अंतर्गत घर-परिवार से बिछड़े अथवा भागे हुए 12 बच्चों एवं 08 महिलाओं को चिन्हित कर उनके परिजनों को सुरक्षित रूप से सौंपा गया।

इसके अतिरिक्त ऑपरेशन “समय पालन” के अंतर्गत अनुचित अथवा अपर्याप्त कारणों से अलार्म चेन खींचकर सहयात्रियों को असुविधा पहुँचाने वाले यात्रियों के विरुद्ध 167 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए कुल ₹31,755/- का जुर्माना वसूल किया गया।

ऑपरेशन “नार्कोस” के अंतर्गत 02 प्रकरणों में 05 व्यक्तियों को लगभग ₹18 लाख मूल्य के 36 किलोग्राम गांजे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।

इसके साथ ही रेलवे अधिनियम के उल्लंघन में संलिप्त 1056 यात्रियों को गिरफ्तार कर लगभग ₹1.82 लाख का जुर्माना वसूला गया। माह दिसम्बर के दौरान 309 अवैध वेंडरों के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई, जिनसे ₹90,000 से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया।

रेल सुरक्षा बल, झाँसी मंडल यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा एवं रेल संपत्ति की रक्षा हेतु निरंतर

(2)
भोपाल–निजामुद्दीन के मध्य सुपरफास्ट विशेष ट्रेन का ऑन-डिमांड संचालन

रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल से निजामुद्दीन के मध्य 02155/02156 भोपाल–निजामुद्दीन–भोपाल सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (ऑन-डिमांड) का संचालन किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 02155 भोपाल–निजामुद्दीन सुपरफास्ट विशेष ट्रेन का संचालन भोपाल से दिनांक 24.01.2026 एवं 26.01.2026 को कुल दो फेरों के लिए किया जाएगा। वहीं गाड़ी संख्या 02156 का संचालन निजामुद्दीन से दिनांक 25.01.2026 एवं 27.01.2026 को किया जाएगा।

यह विशेष ट्रेन कुल 18 एलएचबी कोचों के साथ संचालित होगी, जिसमें 01 एसएलआरडी कोच, 04 सामान्य श्रेणी कोच, 05 स्लीपर श्रेणी कोच, 05 तृतीय एसी श्रेणी कोच तथा 02 एसी तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच सम्मिलित हैं।

गाड़ी संख्या 02155 भोपाल से रात्रि 20:00 बजे प्रस्थान कर 21:55 से 22:00 बजे बीना स्टेशन, 00:05 से 00:10 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन, 03:20 से 03:22 बजे आगरा स्टेशन तथा 04:20 से 04:25 बजे मथुरा स्टेशन पर ठहराव लेते हुए सुबह 07:20 बजे निजामुद्दीन पहुँचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 02156 निजामुद्दीन से दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान कर 14:15 से 14:20 बजे मथुरा स्टेशन, 15:05 से 15:07 बजे आगरा स्टेशन, 19:30 से 19:35 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन तथा 21:30 से 21:35 बजे बीना स्टेशन पर ठहराव लेते हुए अगले दिन 00:25 बजे भोपाल पहुँचेगी।

Jhansidarshan.in