उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा झाँसी –बीना और ललितपुर –खजुराहो खण्ड का विस्तृत निरीक्षण
धौर्रा –जाखलौन खण्ड में तीसरी लाइन के निर्माण कार्यों का जायजा
आज दिनांक 28.01.26 को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री नरेश पाल सिंह द्वारा झाँसी मंडल में चल रहे आधारभूत संरचना एवं विकास कार्यों के निरीक्षण के क्रम में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी –बीना खंड तथा ललितपुर खजुराहो रेल खंड का परख यान से निरीक्षण किया गया | निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल पथ एवं उसके पास के सभी संस्थापन जैसे सिग्नल,ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का निरीक्षण किया ।
महाप्रबंधक महोदय द्वारा धौरा–जखलौन खंड में समपार संख्या 319 के निकट तृतीय रेल लाइन निर्माण कार्य स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता तथा संरक्षा मानकों का गहन अवलोकन किया ।
महाप्रबंधक महोदय ने संबंधित अधिकारियों को कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने, गुणवत्ता से कोई समझौता न करने तथा सभी संरक्षा मानकों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा बीना में स्थापित 1.7 मेगावाट क्षमता वाले सोलर प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए वृक्षारोपण भी किया।
महाप्रबंधक महोदय द्वारा पुनर्विकसित ललितपुर रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया तथा प्रतीक्षालय (वेटिंग हॉल), वाटर बूथ एवं शौचालय परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यात्रियों की सुविधा, स्वच्छता एवं बेहतर सेवा स्तर सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। वाटर बूथ के पास गन्दगी फैलाने वाले लोंगो पर अभियान चलाकर अर्थदंड लगाने के लिए निर्देशित किया | इसके साथ ही न्यू ललितपुर टाउन स्टेशन का भी महाप्रबंधक द्वारा निरीक्षण किया गया और आवश्यक सुधार हेतु निर्देशित किया गया | परख यान से उदयपुरा साइडिंग को भी देखा।
इसी क्रम में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किये जा रहे टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन का महाप्रबंधक ने निरीक्षण किया गया। इस दौरान यात्री सुविधाओं, पब्लिक टॉयलेट, वाटर बूथ तथा सर्कुलेटिंग क्षेत्र की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया और स्वच्छता, सुगम आवागमन एवं यात्रियों की सहूलियत को और बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात अमृत भारत योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का विस्तृत एवं गहन अवलोकन किया। इस अवसर पर VIP लाउंज, वेटिंग रूम्स, यात्री प्रतीक्षालय, टॉयलेट कॉम्प्लेक्स सहित अन्य मूलभूत एवं आधुनिक सुविधाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता तथा रख-रखाव की समीक्षा की गई।
महाराजा छत्रसाल छतरपुर स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के रखरखाव की महाप्रबंधक ने प्रशंसा करते हुए यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुगम वातावरण उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया | उन्होंने नवनिर्मित 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का भी अवलोकन किया।
निरीक्षण के अंतर्गत श्री सिंह ने ईशानगर, दरियागंज स्टेशन का भी निरीक्षण किया और उपलब्ध यात्री सुविधाओं आदि का अवलोकन किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय के साथ मंडल रेल प्रबंधक झाँसी श्री अनिरुद्ध कुमार, महाप्रबंधक के सचिव श्री अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल अभियंता (पूर्व) श्री आयुष श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/फ्रेट श्री नीरज भटनागर , वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर श्री अशोक प्रिय गौतम, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता श्री नरेन्द्र सिंह , वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टी आर डी) श्री सतबीर सिंह , महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर से मुख्य परियोजना प्रबंधक/ गति शक्ति श्री पी के सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
झाँसी रेल मंडल में देशभक्ति के साथ मनाया गया 77वागणतंत्र दिवस, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री नंदीश शुक्ल ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में फहराया राष्ट्रध्वज
झाँसी रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में आज दिनांक 26 जनवरी 2026 को देश का 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, गौरव एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री नंदीश शुक्ल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर राष्ट्रध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया, जिससे परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो उठा।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री नंदीश शुक्ल ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए भारतीय संविधान के मूल्यों—न्याय, समानता, स्वतंत्रता एवं बंधुत्व—को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे राष्ट्र की प्रगति का सशक्त माध्यम है और सभी रेलकर्मियों का दायित्व है कि वे सुरक्षित, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण रेल सेवाएँ प्रदान कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।