• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कोंच में विराट हिंदू सम्मेलन, उमड़ी भारी भीड़*

ByNeeraj sahu

Jan 28, 2026

*कोंच में विराट हिंदू सम्मेलन, उमड़ी भारी भीड़*

*लव जिहाद व UGC को लेकर संतों और संघ पदाधिकारियों ने रखे विचार*

जालौन :० कोंच नगर के गल्ला मंडी परिसर में मंगलवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदू समाज की भारी भीड़ देखने को मिली। सम्मेलन में पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर महंत गुरुशरण महाराज शर्मा (पंडोखर सरकार) तथा संघ के कानपुर प्रांत प्रचारक श्रीराम विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करते हुए महंत गुरुशरण महाराज ने लव जिहाद और UGC कानून को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने UGC को लेकर कहा कि यह कानून षड्यंत्र से भरा प्रतीत होता है और इसमें संशोधन की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रहित और समाजहित में जो निर्णय उचित होंगे, उन्हें स्वीकार किया जाना चाहिए।

लव जिहाद के मुद्दे पर बोलते हुए गुरुशरण महाराज ने माता-पिता से अपने बच्चों के साथ फ्रेंडली व्यवहार अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पिता को पुत्र के साथ मित्रवत संबंध रखने चाहिए और माता को बेटी के साथ सहेली की तरह व्यवहार करना चाहिए, जिससे ऐसे मामलों से बचाव संभव है।

संघ के प्रांत प्रचारक श्रीराम ने भी हिंदू समाज से एकजुट होने का आह्वान किया और सामाजिक जागरूकता पर बल दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अश्विनी जाटव, राजकुमारी देवी एवं निशा दीदी ने की।

मंचासीन अतिथियों में महंत गुरुशरण शर्मा, पंडोखर सरकार प्रमुख रूप से शामिल रहे।

सम्मेलन में माधोगढ़ विधायक मूलचंद सिंह निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, एमएलसी प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन, कोंच पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, भाजपा नेता रामलखन महाराज ओड़िच, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा, जिला प्रचारक शिवम सहित संघ एवं भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन आचार्य सागर बोहरे ने किया, जबकि आभार शिक्षक विविध श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। सम्मेलन में हजारों की संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।

रविकांत द्विवेदी RK रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹

📲7007725321

Jhansidarshan.in