पुलिस से बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद, बड़ी चोरी की वारदात
जालौन में पुलिस से बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। स्टेट हाईवे किनारे स्थित आर्मी के जवान के बंद पड़े मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक, जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भवानीराम में आर्मी जवान अपने पूरे परिवार के साथ रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने बाहर गए हुए थे। इसी दौरान शातिर चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी का लॉकर तोड़ते हुए 35 लाख रुपये से अधिक कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ली।
हैरानी की बात यह है कि चोरी की पूरी वारदात घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV फुटेज को कब्जे में लेकर गृहस्वामी की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।