एट कस्बे में रामलीला मंच पर बार बालाओं के अश्लील ठुमकों और मारपीट के वायरल वीडियो को जिला प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान में लिया है।
आस्था की आड़ में कथित अश्लीलता परोसने के मामले में रामलीला आयोजक अरविंद कुमार उर्फ लालजी को प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस में आयोजक से तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय के भीतर संतोषजनक जवाब न मिलने पर आयोजक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद जिले में धार्मिक आयोजनों की मर्यादा और कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन का रुख और सख्त होता नजर आ रहा है।