जनपद के राष्ट्रीय सरस मेले का आयोजन मुक्ताकाशी मंच 17 व 18 दिसंबर को*
————————
दल: मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने बताया कि दिनांक 17 एवं 18 दिसंबर 2025 को 02 जिला प्रांतीय कलात्मक सरस मेला-2025 का आयोजन गंगाधर राव कला मंच/मुक्ताकाशी मंच, आयोजित किया जाएगा, इस महोत्सव में ग्रामीण महिलाओं के स्वयंसेवक सहायता समूह द्वारा निर्मित हस्तशिल्प और खाद्य उद्योग का प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सरस मेले में ग्रामीण महिला उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को अपने हस्तशिल्प, कला और शिल्पकला को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने और लोकप्रियता का अवसर देने वाला एक सरकारी पहल है, जिसमें “वोकल फॉर लोकल” को बढ़ावा दिया जाता है, यह मेला क्षेत्र के कलाकारों को बाजार में उपलब्ध कराता है और “लखपति ईसाइयों” जैसे लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलती है, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों और व्यवसायों का भी आनंद लिया जा सकता है।
जिला विकास अधिकारी/स्वचालित रोजगार श्री सुनील कुमार ने बताया कि सरस मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना और उनके नमूने (हैंडलूम, हस्तशिल्प, प्राकृतिक खाद्य पदार्थ) को बाजार में उपलब्ध कराना है। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किया जाता है। विभिन्न राज्यों के पारंपरिक वस्त्र (साड़ियां, चाडें), हस्तशिल्प, आभूषण, घरेलू साज उत्पाद, और प्राकृतिक खाद्य पदार्थ (आचार, चाय, दालें)। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की अधिसूचना और डिजिटल संविधान के बारे में जानकारी दी गई है। ग्रामीण कारीगरों और समूहों को सीधे फिल्मांकन से जुड़ने का मौका मिलता है। “वोकल फॉर लोकल” आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में मदद करता है।