*एक बार फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर दो बाइकों की जोरदार टक्कर*
गरौठा झॉसी।। थाना गरौठा क्षेत्रांतर्गत टोला तिराहे पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से हुये घायल‚
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा तेज रफ्तार और असंतुलन के कारण हुआ दोनों मोटरसाइकिलें अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गईं।
टक्कर के बाद, मौके पर मौजूद लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने घायलों की हालत नाजुक बताई है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बाधित यातायात को सुचारु कराया पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की मांग की है।