• Fri. Dec 12th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मस्जिद शहीदैन में उम्म्मीद पोर्टल पर वक्फ सम्पत्तियों को दर्ज करने का

ByNeeraj sahu

Dec 9, 2025

झांसी! मदरसा माहदुल मुआरिफ मस्जिद शहीदैन में उम्म्मीद पोर्टल पर वक्फ सम्पत्तियों को दर्ज करने का उपनिदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जनाब मोहम्मद तारिक साहब की ज़ेरे निगरानी और एस आई आर में आम जनता को सहयोग किये जाने का काम मुफ्ती इमरान नदवी की जे़रे निगरानी चल रहा एस आई आर सहायता केन्द्र पर विशेष अभियान कार्यक्रम का आज शाम को समापन किया गया। इस मौके पर मुफ्ती इमरान नदवी ने कहा कि पिछले एक माह से चल रहे दोनों कामों का आज समापन किया जा रहा है फिर भी अगर किसी को आगे भी वक्फ सम्पत्ति को उम्मीद पोर्टल पर दर्ज कराने की कार्यवाही की जानकारी या एस आई आर में किसी भी तरह की जानकारी और मदद की अभी भी ज़रूरत हो तो हम और हमारी टीम पूरी तरह से मदद करने के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि हमने अपना फर्ज़ अदा किया है और इससे हम और हमारी पूरी टीम पूरी तरह से मुतमईन है। हम आगे भी हमेशा समाज की खिदमत के लिए तत्पर रहेंगे। हम सब रब का शुक्र अदा करते हैं कि उसने हमें खिदमत के लायक समझा।

उन्होंने कहा कि हमारी पूरी टीम जिसमें मुफ्ती अफ्फान असअदी, एड0 इमरान, अफजल खान, निज़ाम, मज़हर अली, हाजी जमाल, हसन मोहम्मद, मज़हर शकील खान, समीर खान, वकार अंसारी, नदीम खान की तारीफ करते हैं जिन्होंने खिदमत ख़ल्के ख़ुदा पूरी शिद्दत की साथ की।

Jhansidarshan.in