*तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन, मेधावी छात्राओं को मिला सम्मान*
जालौन :० कोंच,एस.टी.के. बालिका विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्राओं को शील्ड, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व पालिका प्रतिनिधि विज्ञान सीरोठिया, फिल्म अभिनेता/सीओ इंटेलिजेंस अयोध्या अनिरुद्ध सिंह तथा सुधीर दुबे गुरावती मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
*कार्यक्रम की शुरुआत*
विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों के साथ वीणा वादिनी मां सरस्वती का पूजन अर्चन के उपरांत मंचासिन अतिथि स्वागत के बाद मैदान में छात्राओं के शानदार खेल प्रदर्शन का उत्सव मनाया गया। पूरे आयोजन में छात्राओं ने उमंग, अनुशासन और खेलभावना के साथ एथलेटिक्स, फील्ड इवेंट्स और इनडोर गेम्स में अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
*दौड़ प्रतियोगिताएँ*
100 मीटर (जूनियर): अंशिका सोनी प्रथम, आस्था द्वितीय, आकांक्षा तृतीय
100 मीटर (सीनियर): महक प्रथम, आयुषी द्वितीय, वैष्णवी तृतीय
200 मीटर (जूनियर): विभा प्रथम, पलक द्वितीय, सौम्या तृतीय
200 मीटर (सीनियर): काजल प्रथम, राधिका द्वितीय, कशिश तृतीय
400 मीटर रिले: नन्दनी, अनोखी, महक और प्राची की टीम विजेता
खो-खो: सुरभि (कप्तान) की टीम विजेता, स्नेहा झां की टीम उपविजेता
सीनियर कबड्डी: भावना सिंह की टीम विजेता, रिया पटेल उपविजेता
जूनियर कबड्डी: प्रतिज्ञा की टीम विजेता
कैरम: जैनब फातिमा प्रथम, नजरा सिद्दिकी द्वितीय
शतरंज: आकांक्षा प्रथम, आशी द्वितीय
मेहंदी प्रतियोगिता: दीपिका कुशवाहा प्रथम, खुशबू राही द्वितीय
*मुख्य अतिथियों का संबोधन*
मंचासिन अतिथियों ने छात्राओं की प्रतिभा, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण की खुलकर सराहना की तथा उन्हें भविष्य में भी उत्कृष्टता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय स्टाफ एवं प्रबंधन—प्रधानाचार्य श्रीमती नीलेश सिंह, सुधांशु सिंह,ज्योति सिंह, मनोज मिश्रा, विष्णु राठौर, आशीष, कुलदीप, अजय भदौरिया, अशुतोष तिवारी, श्रद्धा, पायल, आँचल, रुक्सार, सुनीता, अंकित अग्रवाल—का विशेष योगदान रहा।