• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी करें बूथ लेवल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा : अपर जिलाधिकारी प्रशासन

ByNeeraj sahu

Nov 28, 2025
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी करें बूथ लेवल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा : अपर जिलाधिकारी प्रशासन*
*विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ का करें सहयोग*
*उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को करें पुरस्कृत*
——————-
        झांसी : अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ला ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान समय में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य प्रगति पर है। आयोग द्वारा दी गयी समय सारिणी के अनुसार जनपद में 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 की अवधि के अन्तर्गत बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से निर्वाचकों को गणना प्रपत्रों का वितरण, उनसे संग्रहण एवं डिजिटाइ‌जेशन की कार्यवाही की जा रही है।
‌        इस सम्बन्ध में उन्होंने दिशा-निर्देश दिए हैं कि जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उक्त कार्य हेतु नियुक्त सभी बूथ लेवल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा कर यह सुनिश्चित कर लें कि जो बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) शारीरिक रूप से कमजोर हैं या अस्वस्थ है या जिन्हें तकनीकी ज्ञान का अभाव है या जिनका भौगोलिक क्षेत्रफल अपेक्षाकृत बढ़ा है या जो कार्य में पिछड़ गए है, उन सभी बीएलओ का पूर्ण सहयोग किया जाए। यदि बीएलओ को तकनीकी जानकारी कम हैं, तो उनके साथ तकनीकी रूप से दक्ष कार्मिक/डाटा एंट्री आपरेटर को सहयोग हेतु लगाया जाए। बूथ लेवल अधिकारी के कार्य का क्षेत्रफल यदि भौगोलिक रूप से बढ़ा है तो उनके साथ अतिरिक्त कार्मिक लगाते हुए उनका सहयोग किया जाए ताकि बूथ लेवल अधिकारी पर अनावश्यक दबाव न रहे।
        उक्त के अतिरिक्त सभी बूथ लेवल अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया जाए। बीएलओ के कार्यों से सम्बन्धित प्रेरणादायी कहानी अथवा अभिनव प्रयोग का जन-मानस में व्यापक प्रचार-प्रसार भी करायें।
Jhansidarshan.in