स्टेशन पुनर्विकास के कामों को समय सीमा के अंतर्गत पूरा करने के दिए निर्देश
बिरला नगर स्टेशन को किया जाएगा सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित
आज दिनांक 25 नवंबर 2025 को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री नरेश पाल सिंह ने ग्वालियर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान महाप्रबंधक महोदय ने सर्वप्रथम ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण किया और उन्होंने स्टेशन पुनर्विकास के कार्यों का जायजा लिया।
श्री नरेश पाल सिंह ने स्टेशन पर चल रहे कार्यों पर संतुष्टि जाहिर की और साथ ही उन्होंने सभी कामों को समयबद्ध तरीके से निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने कहा कि स्टेशन के हेरिटेज लुक को बनाए रखते हुए ही पुनर्विकास के कार्य किए जाएं। साथ ही श्री नरेश पाल सिंह ने अधिकारियों को सभी नॉन ब्लॉक वाले कार्यों को अधिक मैन पावर लगाकर तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया ताकि निर्धारित समय सीमा का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।
इसके अतिरिक्त श्री सिंह ने अधिकारियों यह भी को कहा कि जो भी कार्य चाहे प्लेटफार्म सरफेस के हो या स्टेशन के सर्कुलेटिंग परिक्षेत्र के उनको समानांतर रूप से किया जाए।
ग्वालियर परिक्षेत्र के अपने दौरे के क्रम में इसके उपरांत महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने ग्वालियर के बिरला नगर स्टेशन का दौरा किया। यह दौरा बिरला नगर स्टेशन को ग्वालियर के विस्तृत होते स्वरूप के अनुरूप बढ़ती आवश्यकताओं के दृष्टिगत सैटेलाइट स्टेशन के तौर पर विकसित करने हेतु किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने स्टेशन के वर्तमान प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने की आवश्यकता जताते हुए इसके लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने स्टेशन पर आवश्यक यात्री सुविधाओं को बेहतर करने और यात्रियों को बेहतर से बेहतर यात्रा अनुभव देने के उद्देश्य से कार्य करने की बात कही।
मंडल के ग्वालियर तथा बिरलानगर स्टेशन के सघन निरीक्षण उपरान्त महाप्रबंधक महोदय ने वैगन मरम्मत कारखाना, झाँसी का गहन निरीक्षण किया तथा मॉडल ले आउट प्लान को देखा और साथ ही मरम्मत इकाईयों – मरम्मत शॉप , ट्राली शॉप, पेंट शॉप, सी टी आर बी शॉप और व्हील शॉप में कार्यप्रणाली की समीक्षा की I श्री सिंह ने वर्कशॉप में मरम्मत प्रक्रिया को देखा तथा कार्यरत स्टाफ/पर्यवेक्षकों के ज्ञान को भी परखा I
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय के साथ उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, मंडल रेल प्रबंधक झाँसी श्री अनिरुद्ध कुमार एवं मंडल के संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ स्टेशन पुनर्विकास से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
—